आगरालीक्स…लगातार छींक आना, नाक बहना और खुजली…नाक की एलर्जी के लक्षण हैं. आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में डॉ. सुरेन्द्र सिंह बघेल से लें परामर्श. संपर्क करें 7505400400, 9389925195
नाक की एलर्जी (Nasal Allergy)
नाक की एलर्जी, जिसे एलर्जिक राइनाइटिस भी कहते हैं, एक ऐसी स्थिति है जिसमें एलर्जी से प्रतिक्रिया होती है, जिससे नाक में सूजन और अन्य लक्षण होते हैं। इसके लक्षणों में छींक आना, नाक बहना और खुजली होना शामिल है। यह पराग, धूल, या पालतू जानवरों की रूसी जैसे एलर्जन के कारण होता है। अगर आप भी इस एलर्जी के शिकार हैं तो बेहतर इलाज के लिए आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेन्द्र सिंह बघेल से प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक परामर्श ले सकते हैं.
करने योग्य
हमेशा बाहर निकलते समय मास्क पहनें
घर की सफाई नियमित रूप से करें और धूल जमा न होने दें
नाक को गुनगुने नमक वाले पानी से धोना लाभकारी होता है
डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा या नेजल स्प्रे समय पर लें
न करने योग्य
नाक में उंगली या रुई डालकर बार-बार सफाई न करें
परफ्यूम, धुआं, अगरबत्ती या तेज गंध वाली चीजों से दूर रहें
ठंडे पेय पदार्थ, आइसक्रीम या कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें
डॉक्टर की सलाह के बिना दवा बदलने या बंद करने की गलती न करें
संपर्क करें
पुष्पंजलि हॉस्पिटल, दिल्ली गेट हरीपर्वत आगरा
7505400400, 9389925195
https://www.pushpanjalihospital.in
Information, Visit –
https://www.pushpanjalihospital.in
Connect –
https://www.facebook.com/PushpanjaliHospitalAgra