आगरालीक्स …Agra News: आगरा में पहली बार चांदी की कमी, हाजिर में रेट 1.68 लाख पहुंचे, हर रोज चांदी की 10 से 15 टन की खपत।
चांदी के रेट लगातार बढ़ रहे हैं, आगरा में चांदी की पायल बनती हैं और देश भर में सप्लाई होती है। इसलिए भी आगरा में चांदी की मांग ज्यादा रहती है, दीपावली के चलते भी चंदी की मांग भले ही रेट 1.50 लाख रुपये प्रतिकिलोग्राम तक पहुंच गए हैं लेकिन बाजार में चांदी की मांग बनी हुई है।
20 हजार रुपये प्रीमियम देकर ले रहे चांदी
चांदी के रेट कमॉडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 148500 रुपये प्रतिकिलोग्राम हैं। लेकिन इस रेट पर चांदी की सप्लाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, चांदी का लॉट आयातक कब तक भेजेंगे यह भी पता नहीं है। ऐसे में जिन कारोबारियों को बाजार में दीपावली पर माल सप्लाई करना हैं उन्हें हाजिर में 20 हजार रुपये प्रीमियम देकर 1.68 लाख रुपये प्रतिकिलोग्राम चांदी खरीदनी पड़ रही है। चांदी में पहली बार इस तरह के हालात बने हैं कि रेट भी लगातार बढ़ रहे हैं और चांदी उपलब्ध भी नहीं है।
250 टन चांदी का अंतर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा हालात में आयातक जितनी चांदी सप्लाई कर रहे हैं और बाजार में जो मांग है उसमें 250 टन का अंतर है यह अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान चांदी के रेट भी बढ़ रहे हैं। आगरा ही नहीं देश भर में चांदी की कमी बनी हुई है।
चांदी की सबसे ज्यादा खपत वाले शहरों में आगरा
आगरा में चांदी की पायल बनती हैं इसलिए चांदी की सबसे ज्यादा खपत होती है
हैदराबाद, बेंगलूरू, अहमदाबाद में चांदी के आभूषण बनते हैं
दिल्ली में चांदी के सिक्के और आभूषण बनते हैं
जयपुर में रत्न जड़ित चांदी के आभूषण बनते हैं
राजकोट में चांदी की पॉलिश एवं चांदी के अन्य प्रोडेक्ट तैयार होते हैं