कान्सेप्ट फोटो
आगरा के देवरी रोड निवासी युवती अपनी रिश्तेदारी में फरीदाबाद जाती थी, वह लडकों की तरह पेंट शर्ट में रहती है। फरीदाबाद में उसकी पडोस में रहने वाली पॉलीटेक्निक की छात्रा से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच प्यार हो गया। पॉलीटेक्निक की छात्रा आठ जनवरी को घर से गायब हो गई, उसने आगरा आकर युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। छात्रा के परिजनों के गुमशुदी का मुकदजा दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की, मोबाइल की लॉकेशन से वे आगरा आ गए। यहां छात्रा युवती के साथ रही थी। परिजनों ने घर चलने के लिए कहा तो छात्रा ने कह दिया कि उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है और साथ ही रहेंगे। एसडीएम के सामने उन्होंने शादी का शपथ पत्र पेश किया और साथ रहने की जिद पर अडी हुर्इ् हैं।
कानून में पुरुष से ही कर सकती हैं शादी
कानून में कोई भी महिला पुरुष से ही शादी कर सकती है। समलैगिंक शादी को मान्यता नहीं है, इसे लिव इन रिलेशनशिप माना जाता है।
Leave a comment