फेस्टिवल के निदेशक अशोक जैन सीए और हरविजय बाहिया ने बताया कि साहित्य, संस्कृति के साथ ही सामाजिक सरोकारों को भी उत्सव का हिस्सा बनाया जाएगा। हरियाली उत्सव मनाकर पांच हजार पौधे बांटे जाएंगे। जश्न-ए-थियेटर में रंगमंच की जानी-मानी हस्तियां रविवार को नाटकों का मंचन करेंगी। तहजीब-ए-आगरा में दाराशिकोह की लाइब्रेरी में कार्यक्रम आयोजित करके शायर और साहित्यकारों का सम्मान होगा।
उत्सव में आगरा की धरती पर जन्मे साहित्यकारों द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी, बाबू गुलाबराय, रांगेय राघव की बात चली और इन साहित्यकारों के साहित्य में योगदान पर चर्चा के साथ ही इनके साहित्य की प्रदर्शनी लगाने का प्रस्ताव रखा गया। पेंटिंग प्रदर्शनी में गुरुस्वरूप श्रीवास्तव एमएफ हुसैन की पेंटिंग लाएंगे।
Leave a comment