आगरालीक्स.. आगरा में स्कूल से घर आ रही छात्रा को युवक ने रोक लिया, दोस्ती का दबाव बनाने लगा, परिजन युवक के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो मारपीट कर दी। एक अन्य मामले में मकान मालिक ने किराएदार महिला के साथ छेडछाड कर दी। इन दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा के सदर क्षेत्र में बुधवार दोपहर डेढ बजे छात्रा स्कूल से घर आ रही थी, रास्ते में पडोस में रहने वाले युवक ने छात्रा को रोक लिया, उससे दोस्ती करने का दवाब बनाने लगा। छात्रा घर की तरफ जाने लगी तो उसके साथ छेडछाड कर दी। छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को पडोसी युवक द्वारा छेडछाड करने की शिकायत की, परिजन पडोसी युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसने छात्रा के परिजनों की पिटाई कर दी। इस मामले में थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया।
महिला से छेडछाड
जगदीशपुरा क्षेत्र में मकान मालिक ने किराएदार महिला के साथ छेडछाड कर दी, महिला अपने कमरे में थी, उसी समय मकान मालिक पहुंचा और छेडछाड करने लगा। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।