
युवती का आरोप है कि संतोष से मुलाकात इलाहाबाद में 27 अप्रैल, 2014 को एक परीक्षा के दौरान हुई थी। इसके बाद से ही दोनों संपर्क में थे। युवती ने अपनी उम्र 24 साल बताई है। युवती के मुताबिक, 26 जुलाई 2014 दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में उन्होंने शादी की है। इससे पहले इलाहाबाद में संतोष ने उसकी मांग में सिंदूर भरा था और दोनों घूमने के लिए गोवा भी गए थे।
उसके पास यात्रा के टिकट भी हैं। उसने बताया कि हैदराबाद पुलिस अकादमी में वह संतोष के साथ 17 से 28 अगस्त तक रही भी। जब से संतोष के रिश्ते आने लगे तो उसने दहेज में दो करोड़ रुपये मांगने शुरू कर दिए। युवती का आरोप है कि शादीशुदा संतोष किसी आइएएस या आइपीएस से शादी करने की तैयारी में हैं।
एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि युवती खुद को संतोष मिश्र की पत्नी बता रही है, लेकिन संतोष का कहना है कि उनका कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी के बाद ही वह कुछ कह सकेंगे।
Leave a comment