आगरा में एसएसपी अमित पाठक को बहनों ने बांधी राखी, थानों पर मना रक्षाबंधन
आगरालीक्स…आगरा में एसएसपी अमित पाठक के साथ पुलिस कर्मियों को बहनों ने राखी बांधी, हर थाने पर रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया गया। आगरा सहित प्रदेश भर के थाने में किए गए इस प्रयोग से मानवीय संवेदनाएं जुटने के साथ भाई अपनी बहन की सुरक्षा करेगा, यह संदेश देने में सफल रहा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर सभी थानों में राखी बंधवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आगरा सहित प्रदेश के सभी थानों में रक्षाबंधन मनाया गया। आगरा के लोहामंडी थाने में बच्चियों ने एसएसपी अमित पाठक सहित पुलिस कर्मियों को राखी बांधी, उन्होंने बच्चों को चॉकलेट दी, बच्चियों की राखी से एसएसपी अमित पाठक की कलाई भर गई। यह कार्यक्रम लोहामंडी सहित शहर और देहात के थानों में किया गया। थानों में इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी।
एसएसपी आगरा अमित पाठक ने कहा कि आज रक्षाबंधन है। डीजीपी के दिशा निर्देश पर जनपद भर की पुलिस थाना और चौकी में रक्षाबंधन का पर्व मना रही है और क्षेत्रीय बच्चियों से रक्षासूत्र बंधवाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया जा रहा है।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा को भी बच्चियों ने राखी बांधी
जेल में उमडी बहनों की भीड
रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए जेल में बहनों की भीड उमडी, जेल में बहनों ने अपने भाई को राखी बांधी। जिला और केंद्रीय कारागार के बाहर सुबह से भीड लगी रही, शाम तक राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा।
बसों में भीड, रोड खाली
रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री यात्रा थी लेकिन रोडवेज बस में सफर करना मुश्किल हो गया। रोडवेज बसों में इतनी भीड थी कि लोग बस में चढ तक नहीं सके, इसके साथ ही अन्य वाहनों में भीड थी। वहीं, शहर में रविवार और रक्षाबंधन के चलते सडकें खाली रही, बहुत कम वाहन ही सडकों पर दिखाई दिए।