आगरालीक्स.. उत्तराखंड में केदारनाथ की तरह से तबाही की आशंका पर अलर्ट, ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ आ गई है, इससे तपोवन बैराज ध्वस्त हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिल के रैनी में सुबह ग्लेशियर फट गया, ग्लेशियर फटने से मलबा और पानी धौनी नदी में तेज स्पीड के साथ आगे बढने लगा। देखते ही देखते कुछ ही देर में तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
तबाही मचाने लगी धौनी नदी
ग्लेशियर फटने के बाद धौनी नदी तबाही मचाने लगी है, इससे उत्तराखंड के चमोली, हरिद्वार सहित नदी के किनारे लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। बाढ आती है तो सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही धौनी नदी में बढा आने से श्रीनगर में भी खतरा बढ गया है। अभी पुलिस और प्रशासन की टीम स्थिति का जायजा ले रही है। तबाही का आकलन किया जा रहा है।
ऋषिगंगा नदी पर बन रहा हाइड्रो प्रोजेक्ट टूटा
ग्लेशियर के पफटने से ऋषिगंगा नदी पर बन रहा हाइड्रो प्रोजेक्ट टूट गया है। इसके बाद से धौनी नदी में बाढ आ गई है।