आगरालीक्स ..आगरा के आगरा कॉलेज की महिला प्रोफेसर छुटटी के बाद अपने घर पहुंची, उन्होंने घर के अंदर पैर रखा, पीछे से बाइकर्स गैंग के लुटेरों ने गले की चेन लूट ली और फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी है।
आगरा कॉलेज में संगीत विभाग में प्रो रीता देव अशोक नगर में कोठी नंबर 91 में रहती हैं, वे मंगलवार दोपहर एक बजे कॉलेज की छुटटी के बाद पैदल पैदल अपने घर जा रहीं थी। उन्होंने अपने घर पहुंचने के बाद गेट खोला, पीछे से एक युवक ने छपटटा मारा और गले की चेन तोड कर ले गया। वह चीखती चिल्लाती रह गईं, वहीं पास में पीआरवी 100 की गाडी भी खडी हुई थी। लेकिन बाइकर्स गैंग के लुटेरे चेन तोडकर फरार हो गए।
फाइल फोटो