आगरालीक्स.. आगरा में कथा वाचक आधार चैतन्य को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, उन पर अपनी पुत्र बधु से जोर जबरदस्ती करने और उनके बेटे पर तलाक के बाद पत्नी के साथ अप्राक्रतिक संबंध बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद एत्माउददौला पुलिस ने कथा वाचक आधार चैतन्य को अरेस्ट कर लिया।
आगरा के थाना एत्माउददौला के ई 44, 45 व 46 ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू निवासी कथा वाचक आधार चैतन्य के पुत्र बधु ने अपने पति विजय आधार चैतन्य पर शादी के एक साल बाद गलत तरीके से दबाव बनाकर जनवरी 2018 में तलाक ले लिया। इसके बाद भी अपने घर पर रखा और संबंध बनाए, अप्राक्रतिक संबंध बनाए है। इस मामले में थाना एत्माउददौला में पति विजय आधार चैतन्य, ससुर आधार चैतन्य, सास सरला चैतन्य, आश्वनी आधार, माधव आधार, भावना आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोर्ट से आदेश जारी हुए थे।
पुलिस ने किया अरेस्ट
कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद कथा वाचक आधार चैतन्य को थाना एत्माउददौला पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस पर अरेस्ट करने के बाद वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप लगाए गए हैं। कथा वाचक आधार चैतन्य एक बडा नाम है, इनका नरसी का भात देहात में पॉपुलर हुआ था, तीन दशक पहले आधार चैतन्य के कार्यक्रम में भीड उमडती थी।