आगरालीक्स… आगरा के एक बडे कारोबारी की बेटी की उसके ही जेठ ने अश्लील क्लीपिंग बना ली, इसके बाद रेप की भी कोशिश की, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी ने अपनी छोटी बेटी की शादी मई 2017 में सराफा कारोबारी के बेटे से की थी। एक बडे होटल में शादी हुई थी, कारोबारी का बेटा भी सराफ का काम करता है। आरोप है कि सराफा कारोबारी द्वारा दहेज में आॅडी की मांग की गई थी, शादी में आॅडी न मिलने पर कारोबारी की बेटी को ताने देना शुरू कर दिया।
संपत्ति में मांगा आधा हिस्सा
पहले ससुरालीजन आॅडी की मांग कर रहे थे, इसके बाद वे कहने लगे कि बेटे के साथ बेटियों का भी संपत्ति में हिस्सा होता है, इसलिए कारोबारी अपनी बेटी को संपत्ति में हिस्सा दे। इससे इन्कार करने पर भूखा प्यासा रखा जाने लगा। विरोध पर मारपीट भी करते। एक मार्च को पति और जेठ बाजार घुमाने के बहाने ले गए।
अश्लील क्लीपिंग बनाकर किया ब्लैकमेल
रास्ते में पति ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा। कुछ देर बाद होश आया तो एक हॉस्पिटल में थी। जेठ ने कहा कि उसकी अश्लील वीडियो बना ली है। ऑडी कार नहीं लाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
आरोप है कि वीडियो क्लीपिंग को वायरल करने की धमकी देकर जेठ ने एक दिन उसके साथ रेप का प्रयास किया। शोर मचाने पर सास आ गई, लेकिन वो भी जेठ का ही साथ देने लगी।
घर से बाहर निकाला
31 मार्च को मारपीट कर कारोबारी की बेटी को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता की ओर से इस मामले में थाना हरीपर्वत में पति, जेठ सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।