Gold, silver prices fall, stock market boom ends
आगरालीक्स… सोने-चांदी की कीमतों में एक एक बार फिर तेज गिरावट आई है। वहीं शेयर बाजार की तेजी थम गई है।
सोमवार को सोना 50 से नीचे तो चांदी 65 हजार रुपये पर पहुंच गई है। वायदा बाजार में आज सुबह सोना 48,786 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला, जो थोडी गिरावट के बाद दोपहर तक बढ़कर 49280 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 63,603 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली, जो बिना किसी गिरावट के दोपहर तक बढ़कर 65,209 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
शेयर बाजार की तेजी पर दस दिन बाद विराम
शेयर बाजार आज दस दिन की तेजी के बाद बाजार पर विराम लग गया है। तीस शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 48,616.66 अंक तक चला गया लेकिन बाद में तेजी बरकरार नहीं रही और 263.72 अंक यानि 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,174.06 पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्री, आईटीसी और इनफोसिस की अगुवाई में भी गिरावट आई। एनएसई का निफ्टी 63.25 अंक की गिरावट के साथ 14,146.52 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय मे ये 14,244.15 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया।
आईटीसी को सबसे ज्यादा नुकसान
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान आईटीसी को हुआ, जिसमें करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें पावर ग्रिट, भारतीय एयरटेल. ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल है। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफा वसूली से भी बाजार नीचे आया है।