आगरालीक्स…आगरा के 97 युवाओं को दो साल बाद मिलेगा लेखपाल का ज्वाइनिंग लैटर. किसी की हो गई शादी तो किसी के हो गए बाल सफेद
आगरा के 97 युवाओं को कल यानी बुधवार सुबह लेखपाल का ज्वाइनिंग लैटर मिलेगा. भर्ती के दो साल बाद युवाओं को यह खुशी आखिरकार मिलेगी. इन नवचयनित 97 लेखपालों का नियुक्ति पत्र सुबह 11 बजे, मण्डलायुक्त सभागार में दिया जाएगा. अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस दौरान मंडलायुक्त सभागार में सजीव प्रसारण किया जाएगा
दो साल पहले हुई थी भर्ती
प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2022 में लेखपाल भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था. दिसंबर 2023 में 7897 सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया गया, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने परिणाम से असंतुष्ट होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2024 में इस भर्ती प्रक्रिया पर स्टे दे दिया.
किसी की हो गई शादी को कोई कर रहा प्राइवेट जॉब
लेखपाल भर्ती प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद कई युवाओं की शादी हो गई तो कई ऐसे हैं जो कि अब प्राइवेट जॉब कर रहे हैं, लेकिन आखिरकार इनके लिए खुशी के पल आ ही गए. बुधवार को आगरा के 97 युवाओं को लेखपाल का ज्वाइनिंग लैटर मिलेगा.