आगरालीक्स…(4 September 2021 Agra News) आगरा में उमसभरी गर्मी. कल से मौसम फिर बदलेगा. जानिए कितने हैं बारिश के आसार और कितना रहा तापमान
उमसभरी गर्मी से परेशान लोग
आगरा में इस समय उमसभरी गर्मी पड़ रही है. जरा सी देर बाहर निकलने पर शरीर पसीना पसीना हो रहा है. धूप निकलने और हवा न चलने के कारण लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही है. इसके कारण तापमान में भी वृद्धि लगातार देखी जा रही है. शनिवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.1 दर्ज किया गयाह. शनिवार सुबह से ही धूप निकल आई थी. मौसम विभाग ने पहले से ही शनिवार को आगरा में आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई थी.
बारिश के हैं आसार
आगरा के लिए अच्छी बात ये है कि मौसम विभाग ने कल से एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है. आगरा में कल से तीनया चार दिन तक हर रोज बारिश के आसार हैं. अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है.