Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
good news for central employees
नईदिल्लीलीक्स(28 July2021)…। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। डीए के बाद अब उनका…।
मिलेगा आवास भत्ता
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने इस महीने के प्रारंभ में ही महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी। अब केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के आवास भत्ते (एचआरए) में भी वृद्धि की घोषणा की है। यह वृद्धि एक जुलाई से लागू होगी। बता दें कि केंद्र सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में 17 प्रतिशत वृद्धि कर 28 फीसदी कर दिया गया है, जो एक जुलाई से लागू होगी। आज केंद्रीय कर्मियों को एक और सौगात दी गई है। अब एचआरए में भी वृद्धि करने का एलान कर दिया है।
इसीलिए बढ़ाया एचआरए
केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 25 फीसद से ज्यादा किए जाने के बाद एचआरए में भी वृद्धि आवश्यक हो गई थी। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, 27 फीसद, 18 फीसद और 9 फीसद के हिसाब से एचआरए मिलेगा। अभी तक इन कर्मियों को 24 फीसद, 16 फीसद और आठ फीसद एचआरए मिल रहा है।