आगरालीक्स….एक अच्छी खबर, आगरा में धनतेरस पर मजदूर के जेब से गिरे 4.40 लाख रुपये. जमीन बेचकर लाया था पैसे लेकिन भरे बाजार में गिर गई पैसों की थैली. ऐसे पुलिस ने की मदद…
आगरा में एक अच्छी खबर आई है वो भी पुलिस की ओर से. आगरा में धनतेरस पर एक मजदूर व्यक्ति के 4.40 लाख रुपये गिर गए. वह अपनी जमीन बेचकर पैसे लेकर घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में पैसों से भरी थैली गिर गई. वह थैली बच्चों को मिल गई. पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेकर डेढ़ घंटे के अंदर 4.40 लाख रुपये ढूंढकर श्रमिक दंपत्ति को सौंपा.
थाना जगदीशपुरा के वंशीधर का बाड़ा में विजय रहते हैं जो कि मजदूरी करते हैं. सोमवार को उन्होंने अपनी एक जमीन बेची थी जिस के एवज में उन्हें 4.40 लाख रुपये मिले थे. इन पैसों को लेकर वह एक थैली में रखकर घर लेकर जा रहे थे लेकिन राजामंडी—नौबस्ता मार्ग पर व्यस्त बाजार में यह थैली उनकी जेब से गिर गई. जब उन्हें जेब में थैली नहीं मिली तो यह देखकर उनके होश उड़ गए. आज सुबह विजय अपनी पत्नी के साथ लोहामंडी थाने पहुंचे और पूरी जानकारी दी. यहां उन्होंने पूरी जानकारी दी. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चेक किया तो कुछ बच्चों को यह थैली मिली थी. बीट पुलिस अधिकारी जानता था कि बच्चे किस मोहल्ले के हैं. इस पर बच्चों के घर पहुंंचकर जानकारी दी जिसके बाद बच्चों के परिजनों ने पैसों की थैली लौट दी. एसीपी मयंक तिवारी ने 4.40 लाख रुपये की थैली लौटाई तो मजदूर दंपत्ति के चेहरे पर खुशी लौट आई.