Agra News: The winners who decided the name of the new township being built in Kakua Bhandai, Agra got the name…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के ककुआ भांडई में बन रही न्यू टाउनशिप का नाम डिसाइड करने वालों को मिला नाम. जानें क्या रखा गया है इस न्यू टाउनशिप का नाम…शासन को भेजा गया नाम
विकास प्राधिकरण की ओर से बनाई जा रही इस न्यू टाउनशिप का नाम लगभग अटल पुरम तय हे. नाम डिसाइड करने के लिए एक कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने अपनी अपनी पसंद के नाम रखे. हालांकि सबसे ज्यादा नाम अटल पुरम के आए जिसे सबसे अधिक पसंद किया गया. इसके अलावा भी कई नाम ऐसे थे जिन्हें प्रशासन की ओर से पसंद किया गया और इन नामों को अब शासन को भेज दिया गया है.
इधर नेम कंपटीशनके विजेताआं को आज 25 हजार के चेक वितरित किए गए. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने इन विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान इस दौरान प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सचिव चीफ इंजीनियर अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा.
आगरा के ककुआ भांडई में नेशनल हाईवे 44 पर एडीए द्वारा 138 हेक्टेयर जमीन पर नई टाउनशिप विकसित की जा रही है. पहले चरण के लिए 70 हेक्टेयर में से 50 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीदी जा चुकी है, जमीन खरीदने के लिए एडीए को शासन से 242 करोड़ रुपये और मिल गए हैं. ऐसे में एडीए जल्द ही 20 हेक्टेयर जमीन खरीदने के बाद रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा में पंजीकरण कराए, इसके साथ ही नई टाउनशिप में प्लांट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.