आगरालीक्स.. आगरा में होली पर गोपाल दास पेठे वाले की गुजिया हो जाए, चाकलेट गुजिया से लेकर शुगर फ्री गुजिया।
होली के रंग में गुजिया का स्वाद मिठास घोल देता है। ऐसे में गोपाल दास पेठे वाले एमजी रोड ने गुलिया की बैरायटी तैयार की हैं। गोपाल दास पेठे वाले के संचालक अमित गोयल ने बताया कि चॉकलेट गुजिया, पाइनएपल गुजिया, सतरंगी गुजिया, मलाई गुजिया, कोकोनट गुजिया, केसर गुजिया, गुलाब गुलिया तैयार कराई हैं।
शुगर फ्री गुजिया
होली पर मधुमेह रोगियों के सुगर पफ्री गुजिया भी तैयार की हैं। मधुमेह रोगी भी होली पर गुजिया के स्वाद का आनंद ले सकते हैं।