आगरालीक्स…आगरा में Pablo’s Kitchen की ग्रांड ओपनिंग 5 मार्च को. कमला नगर में खुलने जा रहा है नया कैफे.. जानिए क्या है यहां खास
आगरा के कमला नगर में Pablo’s Kitchen की ग्रांड ओपनिंग 5 मार्च को होने जा रही है. कमला नगर के आस्था प्लाजा मुगल रोड पर इसका भव्य शुभारंभ किया जाएगा..शहर की पॉश कॉलोनी में खुलने जा रहे इस कैफे में फैमिली और दोस्तों के साथ बेहतरीन टेस्ट का लुत्फ उठाया जा सकता है.
जानिए यहां क्या है खास
कमला नगर के आस्था प्लाजा में खुलने जा रहे इसस कैफे में आगराइट्स को खाने पीने की एक से बढ़कर एक डिशेस बेहतरीन टेस्ट के साथ उपलब्ध होंगी. यहां 15 से 20 तरह के सैंडविच, पास्ता, मोमोज, बर्गर, पैरी—पैरी, मॉकटेल और पिज्जा आगराइट्स के लिए उपलब्ध होंगे. यहां पर काफी के साथ ही आल टाइम शेक्स का भी स्वाद मिलेगा.