आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) आगरा में मेट्रो सिटी की तर्ज पर तैयार होगा ग्रेटर आगरा. अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, न पानी की होगी कमी. प्लान हुआ तैयार…एडीए ने सोमवार को
ग्रेटर आगरा को लेकर की एडीए ने बैठक
आगरा में ग्रेटर आगरा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. आगरा विकास प्राधिकरण अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर काफी काम कर रहा है. सोमवार को इस संबंध में एक बैठक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विकास से सम्बन्धित विभाग नगर निगम, डीवीवीएनएल, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, गैल गैस, ग्रीन गैस, टोरंट पावर, ईजीआईएस, कपिल चौधरी, पीसीए और मनोज कुमार सिंह, वास्तु विशेषज्ञ आदि के साथ प्राधिकरण के सचिव, मुख्य नगर नियोजक, अधीक्षण अभियन्ता, प्रभारी मुख्य अभियन्ता, नगर नियोजक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक में बताया पूरा प्लान
बैठक में ग्रेटर आगरा का प्लान तैयार कर रहे कन्सलटेन्ट एसपीए, नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्लान प्रस्तुत किया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रकार की अवस्थापना सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी. साथ ही प्लान में आवासीय, व्यवसायिक सुविधायें इत्यादि का प्रस्ताव कहां—कहां किया जाना, योजना की दृष्टि से उचित होगा, से अवगत कराया गया. बैठक में यूपीएसआईडीसी द्वारा विकसित की जा रही आईएमसी योजना के सम्बन्धित कन्सलटेन्ट के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव बैठक में रखे गए जिससे कि दोनों योजनाओं के अन्तर्गत इन्टीग्रेशन किया जाना सम्भव हो सके.
780 हैक्टेयर भूमि प्रस्तावित
आगरा इनर रिंग रोड के दोनों ओर ग्राम रहनकलां, रायपुर, एत्मादपुर मदरा एवं बुढ़ाना में प्राधिकरण द्वारा लगभग 612 हैक्टेयर भूमि अर्जित की गई है. प्राधिकरण द्वारा इनर रिंग रोड के साथ ही पूर्व अर्जित भूमि लगभग 75 हैक्टेयर के साथ की गई लगभग 80 हैक्टेयर भूमि को लैण्ड पूलिंग के माध्यम से लिया जाना प्रस्तावित है. इस प्रकार लगभग 780 हैक्टेयर भूमि ग्रेटर आगरा के लिए प्रस्तावित की गई है.