आगरालीक्स.... ग्रेटर नोएडा के तर्ज पर ग्रेटर आगरा विकसित करने पर बनी सैद्धांतिक सहमति, शासन से मिलेंगे 700 करोड़, एडीए ने लिया 300 करोड़ का लोन, , 612 हेक्टेयर में विकसित होगी योजना। आगरा में इनर रिंग रोड के सहारे 612 हेक्टेयर जमीन पर प्रस्तावित ग्रेटर आगरा के लिए शासन से सैद्धांतिक सहमति मिल गई है, अब कैबिनेट की बैठक में शासन से मिलने वाली 700 करोड़ की राशि पर मुहर लगनी है, यह राशि दो किस्तों में दो साल में मिलनी है। पहली किस्त में 350 करोड़ मिलने हैं। 300 करोड़ का लोन लिया एडीए ने ग्रेटर आगरा विकसित करने के लिए बैंक आफ महाराष्ट्र से 300 करोड़ का लोन लिया है और शासन से 700 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस तरह एक हजार करोड़ रुपये से ग्रेटर आगरा विकसित किया जाना है। जमीन के लिए देना होगा 520 करोड़ रुपये 100 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड व लैंड पार्सल योजना में 938 हेक्टेयर जमीन है। इसमें से 612 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण एडीए द्वारा किया जाना है, इसके लिए 520 करोड़ रुपये एडीए को भुगतान करना होगा। इसके बाद ही योजना आगे बढ़ेगी। 50 से लेकर 500 वर्ग मीटर के प्लाट, मेडिसिटी सहित और बहुत कुछ ग्रेटर आगरा में रिहायशी और व्यावसायिक प्लांट आवंटित किए जाएंगे। सड़क, नाली, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं एडीए विकसित करेगा। 50 से लेकर 500 वर्ग मीटर के प्लाट की बिक्री की जाएगी। मेडिसिटी भी विकसित की जाएगी। एडीए वीसी चर्चित गौड़ का मीडिया से कहना है कि सैद्धांतिक सहमति बन गई है। भुगतान पर कैबिनेट से मुहर लगेगी।