आगरालीक्स…आगरा में भीषण गर्मी में चौराहों पर तपती धूप में खड़े रहने से मिलेगी राहत। सूरसदन चौराहे पर ग्रीन नेट लगवाई।
चौराहों पर धूप में 90 सैकेंड सजा से कम नहीं होते
आगरा में पड़ रही भीषण गर्मी में एमजी रोड पर के चौराहों पर रेड लाइट के दौरान वाहन चालकों को 90 सेकेंड तक एक साइड में खड़े होकर चौराहा पार करने के लिए इंतजार करना होता है। तेज धूप के दौरान खासकर दोपहर में तो यह समय सजा के समान होता है।
नगर निगम प्रशासन ने सूरसदन चौराहे से किया प्रयोग
नगर निगम प्रशासन ने टेंट एसोसिएशन के सहयोग से एक नया प्रयोग किया है, जिसके तहत सूरसदन चौराहे पर जिस हिस्से में वाहन रुकते हैं वहां ग्रीन नेट लगवाई है, जिससे तेज धूप सीधी रेड लाइट प रुकने वालों पर नहीं पड़ती है, जिससे थोड़ी राहत मिली है।
अन्य चौराहों पर लगाए जा सकते
बताया गया है कि इसे कुछ अन्य प्रमुख चौराहो पर लगवाने की भी योजना है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।