आगरालीक्स…इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती जल्द मोहब्बत में बदली. छाया ऐसा खुमार कि शादी करने के लिए घर से भाग निकले किशोर—किशोरी. ऐसे पकड़े गए दोनों
सोशल मीडिया भी प्रेम का एक जरिया बन गया है. पहले दोस्ती और फिर उसके बाद प्यार व शादी तक की बातें यहां हो जाती हैं. मथुरा से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती जल्द ही मोहब्बत में बदल गई. हाल ये हो गया कि युवक और युवती परिवार वालों को बिना बताए घर से शादी करने के लिए मुंबई के लिए निकल गए. लेकिन मथुरा के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शक होने पर दोनों को रोक लिया. पूछताछ की तो ये मामला सामने आया. जीआरपी ने दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है.
मेरठ का युवक, दिल्ली की युवती
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मंगलवानर रात को पकड़े गए इस प्रेमी जोड़े को छावनी चौकी प्रभारी ने शक के आधार पर पकड़ा. जब इन से पूछताछ की गई तो पहले खुद को भाई—बहन बताया. आधार कार्ड देखने पर दोनों के अलग मिलने पर शक और बढ़ गया. बाद में युवक ने खुद को मेरठ का तो वहीं युवती ने खुद को दिल्ली के हरीनगर क्षेत्र की बताया. पुलिस ने इसकी सूचना इनके परिजनों को दी. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों शादी करने के लिए मुंबई जाने के लिए निकले थे. दोनों को उनके परिजनेां के हवाले कर दिया गया है.