Had a worse experience traveling with Malaysia airlines tweet by Agra’s Cricketer Deepak Chahar
आगरालीक्स …आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर ने टवीट कर मलेशियाई एयरलाइंस पर बुरा बर्ताव करने के आरोप लगाए हैं, 24 घंटे बाद भी क्रिकेटर का एयरलाइंस ने लगेज नहीं दिया।एयरलाइंस ने दी सफाई।
दीपक चाहर ने मलेशियाई एयरलाइंस से उड़ान भरी, उन्होंने एयरलाइंस में उनके साथ हुए बुरे बर्ताव को साझा करते हुए शनिवार को टवीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि पहले तो मलेशियाई एयरलाइंस ने बिना बताए ही उनकी फ्लाइट को बल दिया, बिजनेस क्लास में यात्रा करने के बाद भी उन्हें खाना नहीं दिया गया।
24 घंटे बाद भी नहीं दिया लगेज
एयरलाइंस का बुरा बर्ताव अभी भी खत्म नहीं हुआ, टवीट में क्रिकेटर दीपक चाहर ने लिखा है कि एयरलाइंस से उतरने के 24 घंटे बाद भी उनका लगेज उन्हें नहीं दिया गया है। इसके बाद टवीटर पर क्रिकेटर दीपक चाहर के समर्थन में लोगों ने रीटवीट करना शुरू कर दिया और मलेशियाई एयरलाइंस के बुरे अनुभव साझा किए।
एयरलाइंस ने दी सफाई
टवीट पर रीटवीट आने के बाद मलेशियाई एयरलाइंस ने जवाब दिया। टवीट का जवाब देते हुए लिखा कि मौसम और तकनीकी कारणों से समस्या हुई है, इसका तुरंत निस्तारण कराया जा रहा है।