आगरालीक्स. आपके बाल झड़ रहे हैं, गंजापन है तो आपके ही ब्लड से प्लाज्मा लेकर सिर में इंजेक्ट किया जाता है, इससे बाल झड़ना बंद हो जाता है। आगरा की चर्म रोग विशेषज्ञ डा ईशा सिंह ने बाल झड़ने और गंजापन के लिए प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (Platelet -Rich_plasma) थैरपी के बारे में agraleaks.com से विस्तार से चर्चा की।
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ ईशा सिंह ने बताया कि बाल झड़ने और गंजापन की समस्या तेजी से बढ रही है। कम उम्र में भी गंजेपन के केस आने लगे हैं। ऐसे में बालों को झड़ने से रोका जा सकता है, जिससे गंजेपन से बच सकते हैं।
पीआरपी ट्रीटमेंट से बच रहे सिर के बाल
बाल झड़ने पर प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (Platelet -Rich_plasma) थैरपी से इलाज किया जा रहा है। इस थैरेपी में जिस व्यक्ति के बाल झड़ रहे हैं, उसका ब्लड लिया जाता है। ब्लड के तीन पार्ट होते हैं, प्लेटलेट, प्लाज्मा, आरबीसी और डब्ल्यूबीसी। इसमें से प्लाज्मा ले लिया जाता है। इस प्लाज्मा से ही बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या होने पर पीआरपी ट्रीटमेंट किया जाता है।
इस तरह हो रहा पीआरपी
ब्लड से प्लाज्मा लेने के बाद उसे सिरिंज से सिर में इंजेक्ट करते हैं। इससे बालों की ग्रोथ बढ जाती है। जिन वालों के फालिकल हैं, लेकिन बाल झड गए हैं, वे बाल आने लगते हैं। इस तरह पीआरपी से बाल दोबार आने लगते हैं और कमजोर बाल मजबूत हो जाते हैं।
एक महीने में दिखने लगता है असर
पीआरपी ट्रीटमेंट लेने के बाद करीब एक महीने में असर दिखाई देने लगता है। बाल मजबूत हो जाते हैं, गंजेपन की जगह पर बाल निकलने लगते हैं। इस तरह पीआरपी ट्रीटमेंट काम कर रहा है, इसके अच्छे रिजल्ट आ रहे हैं।