Thursday , 6 February 2025
Home आगरा Happy Birthday Sanjeev Sir: Some special Massages for you
आगराटॉप न्यूज़

Happy Birthday Sanjeev Sir: Some special Massages for you

आगरालीक्स…हैप्पी बर्थडे संजीव सर…आपके लिए आपके स्टाफ की तरफ से कुछ खास मैसेजेस हैं..ये मैसेजेस नहीं आपके प्रति उनका सम्मान हैं…क्लिक कर देखें…

हैप्पी बर्थडे संजीव सर..मेरे डैडी…मेरे डेद्दु…मेरे हीरो…मेरे गुरू..मेरे आदर्श…मेरे मेंटर..आज आपका जन्मदिन है. आपके लिए कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन शुरुआत कहां से की जाए..ये थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

बॉस…ये सुनते ही मन में एक ऐसे व्यक्ति का ख्याल आता है जिसका हुक्म, आदेश या आज्ञा मानना सभी के लिए जरूरी होता है. दरअसल दोस्त और ऑफिस तो कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब से चुन सकता है या फिर बदल भी सकता है लेकिन अपना बॉस चुनने की आजादी किसी को नहीं होती है. इसलिए बॉस चाहे जैसे भी हों स्टाफ को उनसे बेहतर संबंध बनाना बहुत जरूरी और मजबूरी हो जाता है,
लेकिन हमारे संजीव सर यानी हमारे बॉस के सामने Boss की ये definition पूरी तरह से चेंज हो जाती है. जैसे कहा जाता है न कि एक अच्छा बॉस प्रकाश स्तंभ की तरह होता है. जो विशाल समंदर के अंधेरे में जहाजों को रास्ता दिखाता है. हमारे संजीव सर भी कुछ ऐसे ही हैं. एक ऐसी पर्सनेलिटी, एक ऐसे स्तंभ और एक ऐसे राजा जिसने हमेशा अपने employees को अपनी प्रजा को एक पारिवारिक नज़रिये से देखा और सम्मान दिया.

गेट का चौकीदार हो या​ फिर मैनेजर उनकी नजर में सभी एक बराबर हैं और सभी के लिए उन्होंने सम्मान की समान भावना रखी. कहते हैं कि बड़ा आदमी वही है जो कभी अपने पास बैठने वाले को छोटा महसूस ना होने दे और ये एक एक शब्द हमारे संजीव सर के ऊपर एक दम फिट होते हैं. जिस इंसान के जीवन की पूँजी उसका परिवार और उसका स्टाफ़ ही है वो सिर्फ़ और सिर्फ़ संजीव सर ही रहे हैं.
जिन्होंने अपने यहां हमेशा पहले freshers को priority दी. उन्हें एक बेहतरीन opportunity दी और अपने साथ रखकर उन्हें निखारकर हीरा बनाया. आप हमारे वो जौहरी हो, जिसने हमें तराशकर हीरा बनाने का काम किया है. आज आप हमारे लिए हमारे बॉस ही नहीं बल्कि एक पिता हो…जिनके हम सभी बच्चे हैं.

आज आपका जन्मदिन है. आपके लिए और क्या कहें. कहना तो इतना है कि जी चाहता है कि मन के सारे भाव, प्यार और सारी खुशियों को शब्दों में पिरोकर आपके सामने ला दें…लेकिन हर बार शब्द कम पड़ जाते हैं, और आपके प्रति हमारे मन में जो सम्मान और सत्कार की भावना है वो बहुत अधिक. आपका बड़प्पन, आपका सरल मन, आपकी सादगी, आपकी उदारता, आपका व्यक्तित्व, specially आपका मुस्कुराकर क्षमा करने का गुण आपको सबसे अलग बनाता है. बाकी दुनिया के लिए हो सकता है कि आप सिर्फ एक व्यक्ति हों, लेकिन, हमारे लिए आप उन बेहतरीन दूरदर्शी लोगों में से एक हैं जिनसे हमें मिलने का सौभाग्य मिला है. मुझे एक पिता के रूप में बेटी का दुलार भी मिला है और एक mentor के रूप में ज्ञान मान और सम्मान भी. आप क्या हो मेरे लिए ये तो मैं कभी शायद बयां भी न कर पाऊं लेकिन हां आप मेरे सबसे ‘स्पेशल पिता’ हो और मैं आपकी ‘स्पेशल बेटी’. मुझे कल भी आपके आशीर्वाद आपके मार्गदर्शन की जरूरत थी और आज भी है और हमेशा रहेगी. हमें ये भी पता है कि ये समय थोड़ा कठिन है. आपके लिए ही नहीं हम सभी के लिए…लेकिन जैसे पतझड़ के बाद बहार को आना ही पड़ता है न वैसे ही हर दुख के बाद सुख और हर असफलता के बाद सफलता भी आएगी…और उसे आना ही पड़ेगा.

हम इत्र से महकें ये आरजू नहीं है हमारी
कोशिश है कि हमारे किरदार से आपके सिखलाई की खुशबू आए…

Happy birthday My Deddu
Your Little Angel – “Hema”

…………………………

This message is dedicated to
a great mentor 🙏
a great leader👐
a great father👨
a great advisor😇
and most importantly a kind hearted person.🤗

नही जानती Sir कि क्या ही कहूं आपसे |
इतने वक्त आपके साथ आपकी बेटी जेसी बनकर रही , हर वो चीज सिखी जो एक अच्छे इंसान में होना चाहिए ।

पर कभी कह ना पायी कि आप बहुत अच्छे Mentor है |
बहुत अच्छे बेटे है |
बहुत अच्छे father है |
हर problems को फेस करना,हंस कर मुस्कुरा कर Touchwood सर बस आप ही कर सकते है ।
इतना Time हो गया साथ छूटे हुए आपसे,पर आज भी हर Festival पर,हर Ocassion पर याद आता है आपका साथ,आपका दिया हुआ प्यार और सम्मान

जो आपने हुमेशा बड़ी से बड़ी बात भी आसान शब्दो में समझाई ।
हर परेशानी से निकल सकने की राह दिखाई ।
अंधेरे में रोशनी की किरण जगाई ।
आज के Time पर कोई नही करता इतना , जितना आपने हमारे लिए किया है
अब साथ नही है तो क्या हुआ , आपका आशीर्वाद ही काफी है हमारे लिए ।
किंही शब्दों में धन्यवाद करू में आपका
आपसे जो प्यार पाया , जो सम्मान पाया उसकी में हुमेशा आभारी रहूंगी
wish you a very happy birthday to a great mentor and role model ! thankyou for being my guiding light in life.🙏🙏😇🥳🥳💞🥰
——Surabhi
……………………………………………………

थैंक्यू सर मुझे मौका देने के लिए जो आपके साथ काम कर के सिखा और जाना की चाहे छोटा हो या बड़ा सबके साथ एक जैसा व्यवहार कैसा रखा जाता है। मैंने जहां भी जॉब की है वहा या कहीं भी आपके जैसा व्यवहार न किसी का देखा और न ही होगा।आप सब को बेटा कह कर बोलते ही नहीं, मानते भी है सब के साथ फैमिली जैसा व्यवहार करते है यही व्यवहार आपको सबसे अलग बनाता है i wish आपका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे.

Wishing a very happy birthday to a very great sir i am grateful to work with a sir who treats me with respect it is my hope may life do your best for another great year in your life आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
पर ईश्वर करे सारा जहां हो आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये.
——कोमल
……………………………………………………

Wish you very happy birthday Sir.
I always wish आप हमेशा मुस्कराते रहे ।
And ये जन्मदिन वाला साल आपके लिए बेहद खास हो। हमारी compnay एक नए पड़ाव की तरफ positively आगे बड़े।
आपमे जो ठहराव और सहन शक्ति का अदभुत गुण है, हमेशा बना रहे
जो मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करता है।
जो गलतियां हुई है उसको हमेशा की तरह माफ करिएगा
Thank you for being wonderful boss.
you have changed the definition of word Boss
You always been a Great Mentor, Guide, and Teacher of us
Happy birthday sir.
——लव वाधवा
……………………………………………………

Wish you a very very happy birthday to a remarkable Leader.
सर, मुझे आपको कभी ये कहने का मौक़ा नहीं मिला लेकिन yes आप सच में एक बहुत ही अच्छे mentor और एक father हैं. The way you have moulded us into a beautiful pot इंशाल्लाह कभी imagine भी नहीं किया था । Thank you Thank you so much Sir
और ग़लतियों के लिये माफ़ी
Once again Happy Birthday Sir
Happy Birthday Daksh Bhai
Keep always smiling and Rocking
We want to see you soon as an another Sachin Tendulkar 🏏
Keep working on the same bhai
Happy Birthday
——Avid
……………………………………………………

Wish you a very very Happy birthday sir
सर I have not spent that much time in the company But whatever I have heard about you and the company each and every line is true and fits to you.
You are really an Inspiration and Role Model for all of us and I feel myself lucky to grow under your guidance.
Happy birthday sir
——Shilpi
……………………………………………………

Happy birthday Sir
Sir You are the one who motivates us when we get discouraged. You are the one who makes us work harder when we think about giving up. You are the one who shows us the positive side of a situation when we feel down.
सर प्लीज़ आप हमेशा हँसते मुस्कुराते रहा कीजिए please हमें मोटिवेशन मिलता है आपसे हाँ वाक़ई सर झूठ नहीं बोल रहा।
वक्त का क्या है सर बहुत जल्दी बदलेगा और अच्छा आएगा बस आप अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखिये और हमें प्रेरणा देते रहिये प्लीज़ सर
——अंकित अग्रवाल
……………………………………………………

आपने बनाया है मुझे इस योग्य,कि प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य।
दिया है हर समय आपने इतना सहारा, जब भी मुझे लगा कि मैं हारा ॥
आपने सिखाया है, हर मुश्किल में मुस्कुराना ।
हौसलों से लड़ना और हिम्मत न खोना॥
दुआ है अब कि आपके सब्र का इम्तिहान भी अब हो पूरा ,कि आप ने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य॥
मोना
……………………………………………………

Related Articles

आगरा

Agra News: Cold storage owners in Agra increased the rates per bag. farmers worried…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने प्रति बोरी रेट बढ़ाए. किसान परेशान…कलक्ट्रेट...

आगरा

Obituaries of Agra on 6th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 6 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: Agra Railway Division caught 17988 passengers in trains without tickets in January 2025…#agranews

आगरालीक्स…आगरा रेल मंडल ने जनवरी में 17988 यात्री बिना टिकट ट्रेन में...

आगरा

Agra News: Seven trees were cut without permission in a school in Agra. FIR filed…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के एक स्कूल में बिना अनुमति के सात पेड़ काट डाले....