Agra News: 11 doctors from Switzerland took training in treating
Happy Diwali: Declaration of public holiday on 31st October and 1st November 2024…#agranews
आगरालीक्स…आगरा प्रशासन ने दीवाली की छुट्टी को लेकर खत्म् किया संशय. 31 अक्टूबर और एक नवंबर दोनों दिन सार्वजनिक छुट्टी के दिए आदेश लेकिन ये शर्त भी रखी…
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा लेकिन कई लोग एक नवंबर को भी दीपावली का त्योहार मना रहे हैं. ऐसे में आगरा प्रशासन की ओर से दोनों ही दिन सार्वजनिक छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी है.
जारी किए गए आदेशों के तहत प्रदेश में दीपावली पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा लेकिन कई जगह यह पर्व 1 नवंबर को भी मनाया जाएगा. ऐसे में शासन की ओर से एक नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. लेकिन एक नवंबर का अवकाश इस शर्त के तहत घोषित किया गया है कि 9 नवंबर 2024, शनिवार को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>जिलाधिकारी ने शुभ दीपावली पर्व पर जनपदवासियों को दी शुभकामनाएं
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी ने शुभ दीपावली की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाल भविष्य की कामना की। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि दीपावली के अवसर पर कम से कम पटाखे जलायें। पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ घर के बड़े लोग अवश्य रहें। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि कम से कम पटाखें जलाये जांय। पटाखें जलाते समय पानी की व्यवस्था अवश्य रखें, सावधानी बरतें, जिससे कोई दुर्घटना न हो और सभी नागरिक खुशियों के साथ दीपावली के त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाएं।