हाथरसलीक्स … कोहरे में यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहन टकराए। आगरा के युवक सहित हादसे में तीन की मौत। कई घायल। ( Hathras News : Three truck collide on Yamuan Express way, Three died#Agra )
यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार सुबह घना कोहरा था, नोएडा की तरफ से आगरा की एक्सप्रेस वे के माइड स्टोर 142 पर सादाबाद क्षेत्र में कैंटर खराब होने पर चालक उसे ठीक कर रहे थे, उसके पीछे एक और कैंटर था। इसी दौरान नोएडा की तरफ से एक कैंटर आया और एक्सप्रेस वे पर खड़े दोनों कैंटरों को चपेट में ले लिया। तेज आवाज होने पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए।
हादसे में तीन की मौत
एक के बाद एक तीन कैंटरों के टकराने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। हादसे में आगरा के किरावली निवासी तरुण, हाथरस गेट के निवासी रंजीत और फरीदाबाद के निवासी राहुल की मौत हो गई। ये तीनों की चालक बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
सांकेतिक फोटो