आगरालीक्स…(30 June 2021 Agra News) आगरा में कोतवाली के अंदर मंदिर का निर्माण कराया. प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन और भंडारे का हआ आयोजन
मंगलवार को कोतवाली के अंदर प्राचीन पेठा के स्वामी राजेश अग्रवाल द्वारा मंदिर का निर्माण कराया गया. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ हवन और भंडारे का आयोजन किया गया, इसमें आगरा व्यापार मंडल के महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, जय पुरसनानी आदि पदाधिकारी शामिल हुए. आगरा व्यापार मंडल ने राजेश अग्रवाल को इस नेक काम के लिए सराहा व सम्मानित किया है. आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, महामंत्री कन्हैयालाल राठौर, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जय पुरसनानी मीडिया प्रभारी ने इसके लिए सराहा है.
