Agra News: Rotary Club Agra gave information about safe touch
Health Ministry says two omicron case detected in India
आगरालीक्स…बड़ी खबर…आमिक्रॉन वैरिएंट की इंडिया में हुई एंट्री. कर्नाटक में मिले हैं ओमिक्रॉन के दोनों मरीज….पूरे विश्व में मची हुई है इसको लेकर दहशत
जिसको लेकर पूरे विश्व में दहशत मची हुई है और जिसका डर था आखिरकार वो हो ही गया. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की आखिरकार इंडिया में एंट्री हो ही गई. वैरिएंट कर्नाटक में मिला है जहां से इससे प्रभावित दो मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस की है और इस वैरिएंट से सतर्क रहने के लिए लोगों से अपील भी की है. बता दें कि कोरोना वायरस के इस नये वैरिएंट को लेकर विश्व के कई देशों ने कड़ी सख्ती लागू कर दी हैं. अभी तक 28 देशों में इस वैरिएंट का प्रभाव देखा गया था लेकिन गुरुवार को इंडिया में भी दो नये वैरिएंट मिलने के बाद अब प्रभावित देशाों की संख्या 29 हो गई है. इनमें एक की उम्र 46 और दूसरे की 66 साल बताई गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि नए वैरिएंट के तेजी से फैलने की आशंका है. बताया जाता है कि इसकी रफ्तार पांच गुना अधिक हे. अब तक 29 देशों में 373 केस इस वैरिएंट के मिल चुके हैं.
कोरोना के इस नये वैरिएंट को लेकर देश में पिछले काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पहले से ही सतर्कता बरतने को कहा गया है. पीएम मोदी भी इसको लेकर समीक्षा कर चुके हैं. देश के कई राज्यों ने तो बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने और उन्हें क्वाारंटीन करने के भी आदेश दिए हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार ने भी एक दिन पहले ही टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही है और कई जरूरी गाइडलाइंस इस नये वैरिएंट को लेकर जारी की हैं.