Heartbreaking video: A speeding car crushed a cyclist, dead…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक्सीडेंट का दिल दहला देन वाला वीडियो. तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को रौंदा, कार के बोनट से टकराकर सड़क पर गिरा, मौत
आगरा में सनसनीखेज घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. मारुति एस्टेट में सड़क क्रॉस कर रहे एक साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि साइकिल सवार कार के बोनट से टकराकर काफी ऊंचा हवा में उड़कर नीचे गिरा, हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई है और कार सवार भाग जाता है. आसपास के लोग अस्प्ताल लेकर जाते हैं लेकिन उसकी मौत हो गई. आज इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो कि काफी दिल दहला देने वाला है.

हादसा सोमवार सुबह जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुति एस्टेट का है. इसका वीडियो आज आया है. मारुति एस्टेट के श्याम नगर में 26 साल का जयकांत रहता था. जयकांत सिंपकिंस स्कूल में क्लर्क के पद पर थे. सोमवार सुबह सात बजे जयकांत साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकले लेकिन जैसे ही जयकांत अपनी गली से बाहर सड़क पर आए तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. टक्कर लगते ही जयकांत कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरा और उसकी साइकिल भी दूर जा गिरी. कार सवार मौके से भाग निकला, इधर घटना के बाद लोग जयकांत के पास पहुंचे. सूचना पर युवक के घरवाले भी आ गए.
हादसे में बुरी तरह से घायल जयकांत को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.