Agra News: Looted by throwing stones at the glass of a running car at night on the Yamuna Expressway…#agranews
आगरालीक्स…सनसनीखेज वारदात, यमुना एक्सप्रेस वे पर रात में दौड़ती कार के शीशे में पत्थर मारकर लूट. इंजीनियर पति—पत्नी को लूटा….
यमुना एक्सप्रेस वे पर अगर आप रात में अपनी कार से जा रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. रात के समय एक्सप्रेस वे पर एक ऐसा गैंग सक्रिय हुआ है जो कि चलती कारों के शीशे में पत्थर मारकर उन्हें रुकवाते हैं और कार रुकने के बाद तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. कुछ ऐसी ही दुस्साहसिक वारदात हुई है दिल्ली के इंजीनियर पति और पत्नी के साथ. सोमवार रात को दोनों पति पत्नी अपने एक और परिचित युवक के साथ आगरा होकर दिल्ली के लिए जा रहे थे. दिल्ली के कालकाजी एफ 16 में रहने वाले इन इंजीनियर का नाम शैलेंद्र कुमार हैं और वह लोक निर्माण विभाग में है. सोमवार रात को वह अपनी पत्नी मुन्नी के अलावा मोहित नाम के एक व्यक्ति के साथ दिल्ली जा रहे थे. कार को उनका चालक राकेश चला रहा था.

मथुरा में सुनीर क्षेत्र के माइल स्टोन 89 के पास अचानक उनकी चलती कार के शीशे में जोरदार पत्थर लगा. पत्थर शीशा तोड़कर कार के अंदर घुस गया . यह देखते ही कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई. करीब पांच सौ मीटर जाकर कार काबू की. सड़क किनारे कार को खड़ी कर शैलेंद्र घटना को समझने की कोशिश करने लगे कि तभी चार बदमाश पैदल उनकी कार के पास पहुंच गए. उन्होंने तमंचा दिखाकर शैलेंद्र और मोहित के जेब में रखे दो हजार रुपये और पत्नी मुन्नी से आभूषण उतरवा लिए. घटना से कार सवार बुरी तरह से डर गए और उन्होंने जेवर टोल पर जाकर पुलिस हेल्पलाइन में इसकी सूचना दी. पुलिस ने रातथर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. लूट की घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है.