In many localities of Agra, people yearn for water even on Ganga Dussehra, there is not a drop of water on two connections of taps # agra
आगरालीक्स… आगरा में गंगा दशहरा पर भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे। घरों में पानी के दो-दो कनेक्शन लेकिन कोई फायदा नहीं। बर्तन लेकर भटकते रहे लोग।
तीन दिन से नहीं आ रहा है पानी
आगरा के कुछ पुराने इलाकों में नलों में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोग नलों को बार-बार चलाकर देखते हैं लेकिन पानी की एक बूंद नहीं टपकती है।

रातों में जागकर पानी का इंतजार
राजा की मंडी, गोकुलपुरा, लोहामंडी, कारवान, पुल छिंगामोती, बल्काबस्ती आदि इलाके ऐसे हैं, जहां तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोग रातों में जागकर नलों में पानी आने का इंतजार करते हैं लेकिन निराशा हाथ लगती है।
प्लास्टिक व लोहे की पाइप लाइन से कनेक्शन
लोगों ने घरों में दो-दो नलों के कनेक्शन ले रखे हैं क्योंकि कभी लोहे की पुरानी लाइन मे पानी आता है तो कभी प्लास्टिक की पाइप लाइन में पानी आता है। हालत यह हैं कि कई-कई दिनों दोनों पाइप लाइन में पानी नहीं आता है, जिन लोगोंके पास एक नल का कनेक्शन है, वह सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
गंगा दशहरा पर बच्चे भी बर्तन लेकर पानी के लिए भटके
गोकुलपुरा क्षेत्र में गंगा दशहरा पर भी नलों में पानी नहीं आने पर लोग भटकते रहे। कुछ स्थानों पर बच्चे छोटे-छोटे बर्तन लेकर इधर-उधर से पानी लाते नजर आए।