Heavy rain continue fall in whole night in Agra
आगरालीक्स…आगरा में डराने वाली बारिश. रात भर तेज आवाज के साथ गड़गड़ाते रहे बादल. मानो तूफान सा आ रहा हो
आगरा में दो दिन से हो रही बारिश अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार शाम से हो रही बारिश अब लोगों को डराने का काम कर रही है। रात भर झमाझम बारिश हुई है. रात को बादल इतना तेज गड़गड़ा रहे थे कि उनकी आवाज सुनकर लोग जाग गए. इधर मौसम विभाग पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है. आगरा में 11 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी है.
मौसम विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश का असर तापमान पर पड़ा है. आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से रिकॉर्ड 11 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है. शनिवार को अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 अक्टूबर तक इसी तरह की बारिश हो सकती है.