आगरालीक्स …आगरा में बादलों की गरज चमक के साथ हो रही बारिश के बाद स्कूलों में रैनी डे, कई स्कूलों ने रैनी डे का भेजा मैसेज।
Dear Parent, TODAY 30/01/23 (Monday) IS A RAINY DAY. COLLEGE DECLARES HOLIDAY. Regards, St.Conrad’s Inter College
आगरा में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। स्कूल जाएं या न जाएं, इसे लेकर अभिभावकों के साथ ही बच्चे परेशान हैं, स्कूल बस और वैन भी आने लगी है। इसी बीच कुछ स्कूलों ने रैनी डे घोषित करते हुए स्कूल की छुटटी के मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।
देर रात से हो रही बारिश
आगरा में रविवार देर रात से बारिश हो रही है। सोमवार सुबह बारिश के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। सुबह आठ बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई है। तेज बारिश होने पर स्कूलों ने रैनी डे घोषित करते हुए छुटटी कर दी है।
कल से खुलेगा मौसम
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से बादल छंट जाएंगे और धूप निकलेगी। इसके साथ ही तापमान भी बढ़ जाएगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
30-Jan 13.0 20.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
31-Jan 10.0 22.0 Mainly Clear sky
01-Feb 8.0 23.0 Mainly Clear sky
02-Feb 8.0 24.0 Mainly Clear sky
03-Feb 10.0 25.0 Mainly Clear sky
04-Feb 11.0 25.0 Mainly Clear sky