Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
Heavy rain warning issued in many states including western Uttar Pradesh
आगरालीक्स..मौसम विभाग ने दी बारिश को लेकर चेतावनी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में होगी भारी बरसात
पिछले तीन दिनों से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है.लेकिन शनिवार को मौसम विभाग ने फिर से बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकांश राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद भी बारिश का क्रम जारी रहेगा लेकिन हल्के स्तर पर. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के पहले सप्ताह में मानसून विदा हो जाता लेकिन नोरू चक्रवात के कारण इसके पूरे महीने तक बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश, केरल, गुजरात रीजन, दक्षिण कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश में तेज तूफान के साथ बारिश की आशंका है. इसके अलावा इन राज्यों में तेज हवा ओर बिजली कड़कने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.