आगरालीक्स…आगरा के लिए ‘हीरा’ बने हीरा सिंह. कोविड काल में इनके काम के प्रति समर्पण के कायल बने डीएम पीएन सिंह. बताया आज का कोविड हीरो…पढ़ें पूरी खबर
आगरा के लिए एक व्यक्ति ‘हीरा’ बना हुआ है. इनके काम के अनुरूप ही इनका नाम भी हीरा सिंह है. कोविड काल में इनके काम के प्रति समर्पण और लगाव के कायल खुद आगरा के डीएम पीएन सिंह हुए हैं. उन्होंने हीरा सिंह को न सिर्फ कोविड हीरो की उपाधि दी है बल्कि इनके काम की सराहना करते हुए इनको धन्यवाद भी दिया है. डीएम ने ट्वीट कर इनका आभार जताया है. दरअसल हीरा सिंह एक टैंकर चालक हैं जो कि लगातार दो दिन से आक्सीजन गैस की आपूर्ति के लिए दिन रात लगे हुए हैं. आक्सीजन गैस का टैंकर बिना रूके आगरा के लिए पहुंचा रहे हैं. इनके द्वारा लाए गए आक्सीजन के टैंकर से ही आगरा के कोविड अस्पतालों में गैस की आपूर्ति की जा रही है. देखिए डीएम का ट्वीट
