आगरालीक्स…. मॉल के महिला चेंजिंग रुम के बाद वाटर पार्क के चेंजिंग रुम में हिडन कैमरा मिला है। रविवार को कोलकाता के राजारहाट एक्वाटिका वाटर पार्क में महिला चेंजिंग रुम में थी, इसी दौरान एक महिला की नजर सीसीटीवी पर पडी, उन्होंने वाटर पार्क में तैनात गार्ड को इसकी सूचना दी, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया, इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक्वाटिका के एक मैनेजर व दो कर्मचारी हैं। वाटर पार्क के सभी सीसीटीवी का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, वहीं चेंजिंग रुम की रिकॉर्डिंग भी देखी जा रही है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से चार दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। एक्वाटिका के सीईओ मंशु टंडन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला चेंजिंग रूम में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। महिलाओं के लॉकर व चेंजिंग रूम में मरम्मत कार्य होने की वजह से पुरुष लॉकर रूम को महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम में बदल दिया गया था। लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को निकालना कर्मचारी भूल गए थे।
Leave a comment