आगरालीक्स..(Agra News 30th June) आगरा में निजी कोविड हास्पिटल में मरीजों से मनमानी वसूली की गई, इस मामले में आगरा के गजेंद्र शर्मा की हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है, सात दिन में जवाब मांगा है।
आगरा सहित प्रदेश भर में निजी कोविड हॉस्पिटल में मरीजों से मनमानी वसूली गई। हॉस्पिटल में बेड फुल होने पर एक बेड के लिए 50 हजार से एक लाख रुपये तक चार्ज किए गए। इस मामले में आगरा के सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट की बेंच ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है। सरकार से सात दिन में जवाब मांगा है।
पीडितों की बात रखें
हाईकोर्ट की बेंच ने याचिकाकर्ता गजेंद्र शर्मा को आदेश दिए हैं कि पीडितों का पक्ष रखें, इस तरह के मामलों को लाएं। याचिकाकर्ता ने कुछ मामलों में अधिक बिल वसूलने के बाद रुपये लौटाने पर कार्रवाई न किए जाने को भी याचिका में शामिल किया है। महामारी में भी अधिक पैसे वसूले गए, सरकार ने रेट निर्धारित किए लेकिन मरीजों से ज्यादा चार्ज वसूला गया।