3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
High speed car collided with a tree in Dehradun, six friends died, including three girls
देहरादूनलीक्स…शहर के ओएनजीसी चौराहे पर देर रात एक बेकाबू कार पेड़ से टकराई। छह युवक-युवतियों की मौत।
तेज रफ्तार कार हो गई अचानक बेकाबू
सोमवार की देर रात सात दोस्त एक कार में सवार होकर जा रहे थे। इनमें तीन युवतियां भी थीं। बताया गया है कि तेज रफ्तार कार रात करीब दो बजे के लगभग शहर के ओएनजीसी चौराहे पर पहुंची तभी एक वह बेकाबू होकर सड़क के सहारे एक पेड़ से टकरा गई।
शव भी हो गए बुरी तरह क्षत-विक्षत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ने के साथ तीन युवक और तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए थे। एक लड़के की हालत नाजुक है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।