Hindi Divas Celebrate in agra #agranews
आगरालीक्स(14th September 2021 Agra News)… हिंदी दिवस पर यूपी मेट्रो की प्रतियोगिता में आगरा के अफसरों ने जीता पुरस्कार. रोटरी क्लब ने काव्य संध्या का किया आयोजन.
रोटरी क्लब ने खेल गांव में किया आयोजन
खेल गांव परिसर में गोपाल मोहन आशा अग्रवाल की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कवि सोम ठाकुर रहे। कवियत्री नूतन ज्योति ने महिला सशक्तिकरण पर रचना प्रस्तुत की। प्रो. अनुज त्यागी ने हास्य कविता पेश की। अध्यक्ष रोटेरियन आशीष अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। संचालन प्रो. अपर्णा पोद्दार ने किया। धन्यवाद प्रो. रोटेरियर आरएल भारद्वाज ने दिया। रोटरी क्लब के विनोद गुप्ता, राजकुमार मित्तल, मीरा गुप्ता, शारदा गुप्ता, आरती मेहरोत्रा, श्रद्धा अग्रवाल रचना प्रस्तुत की। डॉक्टर आलोक मित्तल, रोटेरियन उमेश गुप्ता, शांतिस्वरूप गोयल, प्रवीण अग्रवाल मौजूद रहे।
यूपी रेल मेट्रो ने मनाया हिंदी दिवस
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा एक से 14 सितंबर तक आगरा मेट्रो के परियोजना कार्यालय पर हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध लेखन, अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद, हिन्दी प्रश्नोत्तरी, भाषण और हिन्दी सुलेख आदि प्रतियोगिताएं हुईं। यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लखनऊ स्थित मुख्यालय पर विजेताओं को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन अपने दैनिक कार्य में गर्व के साथ राजभाषा हिन्दी का प्रयोग करना चाहिए।
आगरा के संजू यादव ने जीता पुरस्कार
हिन्दी पखवाड़े में ‘सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में आजादी के बाद से अबतक हुए विकास’ शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता हुई। साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत/स्थानीय के लिए मुखर हों’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। आगरा मेट्रो के सिविल विभाग के सहायक प्रबंधक संजू यादव ने दूसरा व कनिष्ठ अभियंता शोबी अली ने अनुवाद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। संकेत एवं दूरसंचार विभाग के अवर अभियंता विनय कुमार ओझा निबंध लेखन में दूसरा स्थान पर रहे।