
विख्यात सरकारी वकील उज्ज्वल निकम का मानना है कि सलमान के वकीलों को उच्चन्यायालय में यह साबित करना होगा कि सलमान को सजा सुनानेवाले सत्र न्यायालय ने किस प्रकार तथ्यों की अनदेखी की है। चूंकि 2002 में हुई दुर्घटना के बाद से सलमान ने कभी भी उन्हें मिली जमानत का दुरुपयोग नहीं किया है, इसलिए उनका यह रिकार्ड भी उनके पक्ष में जा सकता है।
मुंबई और फिल्म उद्योग में उनकी साख को भी उनके वकील जमानत के लिए ढाल के तौर पर पेश कर सकते हैैं। सलमान खान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इतने पर भी मुंबई उच्चन्यायालय उन्हें सामान्य जमानत देने पर राजी न हुआ तो सर्वोच्च न्यायालय में अपील की तैयारी भी पहले से करके रखी जाएगी। ताकि बिना समय गंवाए वहां जमानत की अपील की जा सके।
Leave a comment