Holi 2023: Highest demand for color-pichkari to sweets and gifts packets…#agranews
आगरालीक्स…होली पर बाजारों में जबर्दस्त खरीददारी. रंग—पिचकारी से लेकर मिठाइयों और गिफ्ट्स पैकेट की सबसे ज्यादा डिमांड…
होली पर भी परिवर्तन की छाया साफ देखी जा सकती है. पहले जहां सारे पकवान घर में ही बनाए जाते थे वह अब रेडीमेड बने हुए आर्डर किए जा रहे हैं. बाजारों में होली की खरीददारी को लेकर जबर्दस्त भीड़ बनी हुई है. रंग, गुलाल और पिचकारी का बाजार तो होली का सजा ही हुआ है लेकिन इस बार मिठाइयों और खासकर गुजिया से लेकर ठंडाई और गिफ्ट्स पैकेट की डिमांड सबसे ज्यादा हे. यही कारण है कि बाजार में मिठाइयों की दुकानों पर इस समय जबर्दस्त भीड़ है.

होली पर भी गिफ्ट्स पैकेट देने का चलन अब धीरे—धीरे बढ़ने लगा है. घर के हर सदस्य के लिए कुछ न कुछ स्पेशल लिया जा रहा है. मिठाइयों की दुकानों पर गुजिया की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. जैसी दुकानें दीवाली के समय मिठाइयों की लगा करती थीं वह अब होली पर भी लगी हुई हैं. मंगलवार शाम तक दुकानों के बाहर जबर्दस्त भीड़ लगी रही. वहीं होली के रंग, गुलाल और खासकर पिचकारी की खरीददारी भी जबर्दस्त तरीके से हो रही है. पिचकारियों की कीमत में पिछले साल की अपेक्षा इस बार 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई है.