Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Bees attack tourists at Taj Mahal…#agranews
आगरालीक्स…ताजमहल पर मधुमक्खियों का हमला. इधर—उधर भागने लगे पर्यटक. कई पर्यटकों को मारे डंक…
ताजमहल पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब ताज पूर्वी गेट पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने लोगों पर हमला बोल दिया. सैकड़ों की संख्या में आईं मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर डंक मारना शुरू कर दिया. इससे घबराकर पर्यटक इधर—उधर भागने लगे और खुद को मधुमक्खियों से बचाने में जुट गए. इन लोगों में छोटे—छोटे बच्चे तक शामिल थे. इससे एकबारगी वहां अफरातफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई. लोग सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े.

बता दें कि अभी तक आपने ताजमहल पर बंदरों व आवारा जानवरों द्वारा पर्यटकों पर हमला होने की ही खबर सुनी होगी लेकिन इस बार मधुमक्खियों के झुंड ने पर्यटकों पर हमला बोल दिया. हालांकि मधुमक्खियां क्यों यहां पर एक साथ हमलावर होकर आईं इसका फिलहाल कुछ पता नहीं चला है.