आगरालीक्स…बरसाना पहुंचे 15 लाख श्रद्धालु. लठामार होली के दौरान भीड़ हुई बेकाबू. कई श्रद्धालु घायल
बरसाना में आज विश्व प्रसिद्ध लठामार होली खेली गई. लठामार होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं पहले से ही तय कर ली गई थीं लेकिन आज यहां 15 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंचे. बरसाना में इतनी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने से रंगीली गली के प्रवेश द्वार पर लगे पुलिस बैरियर पर भीड़ बेकाबू हो गई. बैरियर टूट गया और कई श्रद्धालु घायल हो गए.
इधर पुलिस ने व्यवस्थाएं संभालने की कोशिश की. इस दौरान श्रद्धालुओं पर डंडे भी बरसाए गए. धक्का—मुक्की भी हुई. इसमें 10 से अधिक श्रद्धालु भीड़ के दबाव में तबियत बिगड़ गई.