आगरालीक्स…बरसाना में कल लड्डुओं की होली. राधारानी के मंदिर में बरसेंगे लड्डू. सोमवार को खेली जाएगी विश्वप्रसिद्ध लठामार होली.
ब्रज की होली होती ही इतनी खास है कि हर कोई बांसुरी वाले और राधारानी की भक्ति में डूबकर होली खोलना चाहता है. कल से रंगोत्सव शुरू हो रहा है. बरसाना में लड्डूमार होली खेली जाएगी. राधारानी के बरसाना स्थित महल से लठामार होली के लिए निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर राधा की सहचरी कान्हा के घर नंदगांव पहुंचेंगी. नंदगांव में लठामार होली का निमंत्रण स्वीकार होने के बाद श्रीजी के मंदिर बरसाना में लड्डू होली होगी.
18 मार्च को विश्व प्रसिद्ध लठामार होली का आयोजन होगा. इसके लिए श्रीजी महल से राधारानी की सखियां कमोरी में अमनियां भोग, दो वीरी इत्र फोहा और दो पुष्प मालाओं के साथ निमंत्रण रूपी गुलाल लेकर नंदभवन पहुंचेगी. इसी क्रम में नंदभवन में धूमधाम से फाग आमंत्रण महोत्सव मनाया जाएगा. सखियां जब बरसाना पहुंचकर श्रीजी महल में होली निमंत्रण को स्वीकार करने की बात सुनाएंगी तो माहौल खुशनुमा हो जाएगा. पांडे लीला के बाद हजारों किलो लड्डू बरसाए जाएंगे. इस लड्डू होली को देखने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं और लड्डू प्रसाद पाकर स्वयं को धन्य मानते हैं.