आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन समारोहों की धूम. व्यापारियों ने खेली होली. आगरालीक्स के साथ आप भी शेयर करें होली के कार्यक्रम — 9997942147, 6397889196
आज आगरा व्यापार मंडल के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन श्री राम हनुमान मंदिर रामलीला मैदान लाल किले के सामने पर किया गया जिसमें शहर के व्यापारीयों का संगम लगा शहर के प्रमुख समाजसेवी सेवी संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े प्रमुख लोग व जीएसटी विभाग कें एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन श्री मारुति सरन चौबे जी व एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू श्री सर्वजीत सिंह जी एस आईबी कमिश्नर हुए शामिल ।
होली मिलन समारोह में आस्था का सैलाब उमड़ा सभी व्यापारीयों ने एक दूसरे को गुलाल व चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन श्री मारुति सरन चौबे जी ने कहा कि ऐसे आस्था का सैलाब व्यापारीयों का संगम पहली बार देखने को मिल रहा है होली मिलन समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल जी भी उपस्थित रहे।
होली मिलन समारोह में शामिल होने वाले अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जय पुरसनानी विधायक श्री परषोतम खंडेलवाल जी कन्हैया लाल राठौड़ भगवान दास बंसल विशनूदयाल बंसल जयप्रकाश अग्रवाल अशोक मंगवानी नितेश अग्रवाल राकेश बंसल संदीप गुप्ता राजेश अग्रवाल राजेश सिंघल तरूनसिंह अशोक जैसवानी गोविन्द राम नारवानी दिलीप खूबचंदानी राजीव गुप्ता योगेश रखवानी ब्रजमोहन रैपुरिया सुरेश बरेजा राजेंद्र गुप्ता आशीष शर्मा संजय अरोरा सोनू ककड़ सुनील करमंचदानी जी अंबा प्रसाद गर्ग जी अंशुल अग्रवाल रामलीला कमेटी कें महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल श्याम भोजवानी रनवीर सिंह राठौड़ राजेश राठौड़ अशोक जैसवानी नरेंद्र अमरनानी नरेंद्र बंसल राजकुमार खंडेलवाल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे