Honey Trap : Agra’s Businessman falls in Honey Trap, Beaten & looted #agra
आगरालीक्स… आगरा में एक व्यापारी को युवती ने प्यार भरी बातों में हनीट्रैप में फंसाया, अंडरगारमेंट में बनाया व्यापारी का वीडियो। आगरा में डॉक्टर सहित कई लोग हुए हनीट्रैप का शिकार।
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी की डेढ़ साल पहले एक समारोह में युवती से मुलाकात हुई। युवती ने व्यापारी का फोन नंबर ले लिया, फोन पर बात कर युवती ने व्यापारी को अपनी बातों में फंसा लिया। युवती ने व्यापानी को गुरुवार की रात को मिलने के लिए बुलाया।

व्यापारी को बंधकर बनाकर की लूट
गुरुवार रात को व्यापानी युवती से मिलने के लिए उसके बताए हुए पते पर पहुंचा। व्यापानी के पहुंचने के कुछ देर बाद ही तीन युवक आ गए। उन्होंने व्यापारी के साथ मारपीट की, उसके कपड़े उतरवा दिए, अंडरवियर और बनियान में व्यापानी का वीडियो बनाया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्रेसलेट, सोने व हीरे की अंगूठी और कैयश लूट लिया।
व्यापारी से कहलवाया ज्वैलरी रख रहा है गिरवी
युवकों ने लूट करने के बाद व्यापारी का एक और वीडियो बनाया। इसमें व्यापारी से कहवालाया कि ज्वैलरी गिरवी रख रहा है। व्यापारी के साथ मारपीट करने के बाद धमकी दी कि पुलिस को बताया तो बदनाम कर देंगे और मार देंगे।
व्यापारी को हाईवे पर छोड़ा
लूट करने के बाद व्यापारी को हाईवे पर छोड़ कर चले गए, धमकी दी कि पुलिस को बताया तो बच नहीं पाएगा। व्यापानी ने अपने साथियों को इस घटना की जानकारी दी उन्होंने पुलिस में शिकायत करने के लिए कहा है।
आगरा में डॉक्टर भी हुआ शिकार, हनीट्रैप का गिरोह भी पकड़ा
इससे पहले भी आगरा में हनी ट्रैप के केस हो चुके हैं। यमुना पार के डॉ. उमाकांत गुप्ता को हनीट्रैप में फंसाकर युवती राजस्थान ले गई थी, पुलिस ने बमुश्किल उन्हें मुक्त कराया था। पुलिस ने एक गिरोह भी पकड़ा था जो हनीट्रैप में फंसाता था।