आगरालीक्स …आगरा में कल से हाॅट एयर बैलून की राइड, कहां होगी बुकिंग, जानें पूरी डिटेल।
एडीए ने ताजमहल के पास यमुना के दूसरी तरफ मेहताब बाग के पास हाॅट एयर बैलून राइट के लिए स्काई वाटस कंपनी से करार किया था। हाॅट एयर बैलून के लिए रक्षामंत्रालय से अनुमति ली जानी थी लेकिन अनुमति न मिलने के कारण हाॅट एयर बैलून प्रस्तावित 18 फरवरी से शुरू नहीं हो सका। अब रक्षामंत्रालय से अनुमति मिल गई है। 22 फरवरी यानी कल से हाॅट एयर बैलून राइड शुरू कर दी जाएगी।
हाॅट एयर बैलून राइड के लिए शिल्पग्राम में लगेगी स्टाॅल
हॉट एयर बैलून राइड से संबंधित जानकारी और पंजीकरण कराने के लिए शिल्पग्राम स्थल पर भी स्टॉल लगाई जाएगी। साथ ही बैलून राइड करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। ताजमहोत्सव के दौरान 18 से 27 फरवरी तक हाॅट एयर बैलून राइड निशुल्क करने की घोषणा की गई थी। वे एक व्यक्ति के लिए हाॅट एयर बैलून राइड का किराया 7 से 10 हजार रुपये तक है।
हाॅट एयर बैलून में एक घंटे की सैर
हाॅट एयर बैलून ग्यारह सीढ़ी पार्क से उड़ान भरेगा। सुबह के समय उड़ान भरी जाएगी, हाॅट एयर बैलून 200 मीटर तक की ऊंचाई तक जाएगा। करीब एक घंटे तक हाॅट एयर बैलून में लोग रहेंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे। इसमें खाने पीने का भी इंतजाम होगा।