Agra News: Paralympic player Jatin Kushwaha warmly welcomed in Agra…#agranews
Hotel Holiday inn Parking Open for Public, roadmap ready for traffic management in Agra..#agranews
आगरालीक्स…(7 October 2021 Agra News) आगरा को जाम से निजात दिलाने के लिए रोड मैप तैयार, होटल होलीडे इन की पार्किंग में कोई भी वाहन खड़ा कर सकेगा. आईजी रेंज ने ट्रैफिक मैनेजमेंट देखा, सिविक सेंस के साथ ही कुछ बदलाव किए जाएंगे
शाम से चौराहों पर डटे अधिकारी
आगरा में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ठीक और दुरुस्त रखने के लिए प्रयास आज से शुरू कर दिए गए हैं. इसकी कमान खुद आईजी रेंज आगरा संभाल रहे हैं. मास्टर प्लान के तहत गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे से सात बजे तक चुने गए 10 चौराहों पर 10 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई. अधिकारी यहां सात बजे तक ड्यूटी पर रहे. ट्रैफिक को लेकर मुस्तैदी दिखी तो चौराहों पर जाम भी नहीं दिखाई दिया. चौराहों पर अतिक्रमण भी नहीं दिखा.
आइजी ने की नियमों का पालन करने की अपील
शाम करीब साढ़े पांच बजे आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा खुद स्थिति को देखने के लिए निकले. करीब पौने छह बजे वह हरीपर्वत चौराहा पहुंचे. यहां उन्हें ट्रैफिक नियंत्रण में दिखाई दिया. इसके बाद दिल्ली गेट पैदल ही गए. यहां पर भी जाम को नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी तैनात व मुस्तैद दिखे. इस दौरान आईजी ने लोगों से बात भी की और उनसे नियमों का पालन करने की अपील भी की. आईजी ने इस दौरान आदेश दिए कि होटल होलीडे इन की पार्किंग में कोई भी अपना वाहन पार्क कर सकता है. ये पब्लिक पार्किंग है.
45 दिन तक रहेगी कड़ी निगरानी
बता दें कि बुधवार को आईजी रेंज नवीन अरोरा ने आगरा की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नियम व आदेश जारी किए हैं. बैठक में दस चौराहों को चिन्हित किया गया जहां पर यातायात का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा गया. ये चौराहे हैं—भगवान टाकीज चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, खेरिया मोड़ चौराहा, बिजलीघर चौराहा, मधु नगर चौराहा, रामबाग, वाटरवक्र्स, राजपुर चुंगी, देहली गेट और बोदला चौराहा. आईजी ने आदेश में कहा कि इन 10 चौराहों पर गुरुवार से 45 दिन तक दो ट्रैफिक फ्लाइंग स्क्वॉयड भी कड़ी निगरानी रखेंगे. जाम लगने की जानकारी होने पर ये स्क्वायड मौके पर जाएंगे और जाम खुलवाएंगे.